अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी बहुत मशहूर हो चुकी है,जब से मलाइका अरोड़ा ने अरबाज़ खान से तला’क लिया है,उसके बाद से ही वह अर्जुन कपूर के साथ में रिलेश’न में हैं और इन दोनों की ख़बरें हमेशा मीडि’या के सामने आती रहती हैं,इन दोनों ने शुरू दिन से ही अपने रिलेशन को लोगों के सामने कुबूल कर लिया था
और एक साथ में रहने लगे थे.वहीँ बीते दिनों एक खबर आई थी कि अब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच दूरी ख़त्म हो गई है,मीडिया में आई खबर के मुताबिक दोनों ने अब अलग होने का फैसला कर लिया है.
जब यह खबर आई तो तेज़ी के साथ में फ़ैल गई और मीडिया में बताया गया कि दिल टूटने की वजह मलाइका अरोड़ा ने घर से निकलना छोड़ दिया है.आप को बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को लोग बेहद पसंद करते हैं
और कुछ लोग इस पर अलग अलग प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं.हाल ही में दोनों की ब्रे’कअप की खबरें सामने आई थी. कुछ रिपोर्ट्स का ये दावा किया जा रहा था कि मलाइका और अर्जुन कपूर का ब्रे’कअप हो गया है.
इन संदेह भरी अफवाहों पर अर्जुन का बयान सामने आया हैं.दरअसल,अर्जुन ने मलाइका के साथ अपनी एक सेल्फी शेय’र की हैं.उन्होंने लिखा कि- संदेहभरी अफवाहों के लिए कोई जगह नहीं हैं. सुर’क्षित रहें. खुश रहें।
सभी लोगों के लिए मंगल कामना और प्यार.चलिए आपको बताते हैं कि दोनों कि ब्रेकअप की अफवाह क्यों उठी थी.अर्जुन कपूर के दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वे आइसोलेशन में थे.
इसके बाद वे रिया कपूर के घर डिनर पर गए लेकिन नजदीक ही रहने वाली मलाइका से मिलने नहीं गए, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों का ब्रे’कअप हो गया हैं.लोगों का कहना हैं कि जब भी अर्जुन मलाइका के घर के पास होते हैं वे उनसे मिलते जरूर है, लेकिन इस बार वे मलाइका से मिले बिना ही चले गए.