नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती यूं तो पिछले कुछ चुनावों में अपनी पार्टी को कोई ख़ास कामयाबी नहीं दिला सकी हैं लेकिन राजनीति में उनको कमज़ोर समझने की ग़लती शायद ही कोई करे. इसी का नतीजा है कि राज्यसभा से जब कल मायावती ने इस्तीफ़ा दिया तो उनके समर्थन में आम जन-मानस तो जुड़ा ही साथ ही बड़े नेताओं ने भी उनका समर्थन किया.
समर्थन करने वालों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी शामिल हैं. लालू ने तो यहाँ तक कह दिया कि अगर बहन मायावती दुबारा राज्यसभा जाना चाहेंगी तो उन्हें बिहार से राज्यसभा भेजा जाएगा. लालू के इलावा कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री का समर्थन किया.
सीपीआई(एम्) के नेता सीताराम येचुरी ने मायावती का समर्थन करते हुए कहा कि NDA के सदस्यों के पास वरिष्ट नेताओं के सवालों के जवाब नहीं होते इसलिए वो हाउस को चलने नहीं देते.
We stand firmly with #Mayawati Ji to fight against atrocities on deprived & disadvantaged sections by BJP. Together we hv to fight tightly
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2017