गुजरात: कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव के सिलसिले में बात करते हुए बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन करने जा रही है. उन्होंने कहा,”मुझे एनसीपी से मेसेज मिला है वो समर्थन कर रहे हैं और इस बारे में वो एक व्हिप भी जारी करेंगे”|
उन्होंने अपने विधायकों के टूटने के सवाल पर कहा,”मुझे अपने विधायकों में यक़ीन है, मुझे नहीं पता मुझे निशाना क्यूँ बनाया गया”
भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का इलज़ाम लगाते हुए कांग्रेस के सर्वोच्च नेताओं में शुमार पटेल ने कहा,”हमारे पास 16 वोट ज़्यादा थे लेकिन फिर भी उन्होंने प्रत्याशी उतरा इसका अर्थ है कि वो हॉर्स ट्रेडिंग करने वाले थे”
भाजपा के “कांग्रेस मुक्त भारत” नारे पर उन्होंने कहा,”सिर्फ कांग्रेस मुक्त भारत मेसेज नहीं, वो SC-ST आरक्षण ख़त्म करना चाहते हैं, वो माइनॉरिटी मुक्त हाउस भी चाहते हैं|”