भोपाल: 2018 में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द यादव कांग्रेस से गठबंधन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि 2003 से ही जदयू लेफ़्ट और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी(GGP) से गठबंधन बनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि 2013 में GGP से गठबंधन किया था लेकिन इससे ख़ास फ़ायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी राष्ट्रीय स्थिति के बदलने के बाद ही अब बहुत उम्मीद है कि लेफ़्ट और जदयू के साथ कांग्रेस का गठबंधन हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 18 ग़ैर-भाजपा दलों के साथ आने की बात हो रही है.
जदयू लेकिन फ़िलहाल दो हिस्सों में बंटी हुई है, एक जदयू नीतीश कुमार के साथ है तो दूसरी शरद यादव के साथ.
शरद यादव गुट के गोविन्द यादव कहते हैं कि 8 अक्टूबर को जदयू कौंसिल की नई दिल्ली में मीटिंग है जिसमें ये नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित होगा कि उन्होंने पार्टी के संविधान के ख़िलाफ़ काम किया है.
अगर जदयू-कांग्रेस मिल जाते हैं तो मध्य-प्रदेश चुनाव में भाजपा के लिए ये कड़ी चुनौती होगी. पहले ही व्यापम घोटाले और किसान आन्दोलन पर पुलिसिया फायरिंग होने से वोटर भाजपा से नाराज़ हैं.
2019 लोकसभा चुनाव से पहले अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश चुनाव महत्वपूर्ण होने वाले हैं.