अहमदाबाद-बिहार सीएम नीतीश कुमार को आज एक बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है,मामला गुजरात में हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर है.
नीतीश कुमार के करीबी और जनता दल यूनाइटेड के नेता के.सी. त्यागी ने दावा किया था कि गुजरात में उनके एकमात्र विधायक छोटू वसाका ने भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया है.
अपने दावे के समर्थन में त्यागी ने कहा था कि वसाका को बिहार सीएम नीतीश कुमार ने ख़ुद फोन करने उन्हें पार्टी के निर्णय से अवगत कराते हुए भाजपा को वोट देने को कहा था.
लेकिन केसी त्यागी के दावे के बाद जनता दल यूनाइटेड के एकमात्र विधायक छोटू वसाका ने मीडिया में आकर खुलकर कहा कि उन्होंने अपना वोट कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को दिया है.
वही वसाका ने ये भी कहा कि उनको वोट देने के निर्देश के सम्बन्ध में पार्टी की केन्द्रीय इकाई से किसी नेता ने भी संपर्क नही किया था.
छोटू वसाका ने गुजरात में 33 वर्षो से शासन कर रही भाजपा पर विकास ना करने का भी आरोप लगाया|
साभार:www.headline24hindi.com