पटना: राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि पहले नीतीश कुमार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गाली दिया करते थे। उन्होंने कहा कि अब अमित शाह के आगे झुक गए।
लालू ने कहा कि अब जदयू नीतीश कुमार की नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि जदयू अब शरद यादब की है।
इसके पहले काल अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाक़ात हुई। इस मुलाक़ात में अमित शाह ने नीतीश को NDA में शामिल होने का न्योता दिया।
गौरतलब है कि बिहार में भाजपा से गठबंधन कर लेनेके बाद नीतीश की अपनी पार्टी में खुल कर बग़ावत सामने आ गयी है। वरिष्ठ नेता शरद यादव और अली अनवर खुल कर इस बग़ावत का नेतृत्व कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक में भी अली अनवर जदयू की तरफ से शामिल हुए जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। अली अनवर ने कहा कि नीतीश ने भाजपा से हाथ मिलाकर राजनीतिक आत्महत्या कर ली है।