गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से से एक दर्दनाक ख़बर मिली है| यहाँ के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटों में ३० मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है| पिछले 5 दिनों में इस अस्पताल में 60 मौतें हुई हैं|
ये मौतें इन्सेफेलाइटिस के कारण हुई हैं लेकिन प्रशासन की भयंकर लापरवाही का मामला भी इसमें सामने आया है|
ज़िलाधिकारी राजीव रौतेला ने बताया कि लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई के रुकने की वजह से ये मौतें हुई हैं| सप्लाई रुकने के पीछे पेमेंट ना होना बताया गया है|
रौतेला ने कहा कि सप्लायर से आग्रह किया गया था कि वो सप्लाई ना रोके|
प्रशासन की भयंकर लापरवाही की बातें उठ रही हैं| हालाँकि चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि ज़िलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और 24 घंटे के बाद रिपोर्ट आ जायेगी|
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में लिया जा रहा है| सोशल मीडिया पर लोगों ने स्वास्थ मंत्री को नैतिक ज़िम्मेदारी के तहत इस्तीफ़ा देने की मांग की| कुछ और लोगों ने कहा कि ऐसा कैसे हुआ कि ऑक्सीजन सप्लायर का पयेमेंट नहीं हो सका|