नई दिल्ली: लोकसभा में शिवसेना के एक सांसद ने हाल ही में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले का मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जवाब देने का समय आ गया है और इसका स्थायी समाधान निकाला जाए ।
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए शिवसेना के चंद्रकांत खैरे ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला का मामला हम सब के समक्ष है। इस आतंकी हमले में 8 यात्री मारे गए और 19 घायल हो गए । इसका जवाब देने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाना जारी है । पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का स्थायी समाधान निकालने का समय आ गया है ।
खैरे ने सरकार से मांग की कि अमरनाथ यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए ।