रायपुर: पनामा पेपर्स की वजह से नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पडा वहीँ हमारे देश में भी अब पनामा पेपर्स का मामला ज़ोर पकड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का नाम भी पनामा पेपर्स में है. अभिषेक ने आज अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. भाजपा के टिकट पर सांसद अभिषेक ने कहा कि ना ही उन्होंने विदेश में कोई निवेश किया है और ना ही कोई विदेशी बैंक में अकाउंट है.
Neither I have any bank account abroad nor invested in any foreign company: MP Abhishek Singh, Chhattisgarh CM Raman Singh's son
— ANI (@ANI) July 30, 2017