नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य स्कीम का अनावरण किया.
इस मौक़े पर उन्होंने कहा,”हम बिजली संकट से बिजली सरप्लस की तरफ़ जा रहे हैं..”. प्रधानमंत्री ने कहा कि ग़रीबों की ज़िन्दगी बदलने के लिए 16000 करोड़ ख़र्च किये जायेंगे.
मोदी ने कहा,” 4 करोड़ परिवारों को आज तक बिजली नहीं पहुँच पायी है”.
मोदी ने हर गांव में बिजली पहुचने से होने वाले फ़ायदों पर कहा,”न्यू इंडिया में हर गांव तक बिजली ही नहीं पहुंचेगी बल्कि न्यू इंडिया के हर घर में बिजली कनेक्शन भी होगा.. किसी ग़रीब के बिजली कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.. इस सरकार ने ग़रीब को ये सौभाग्य देने का संकल्प लिया है.. बिन बिजली वाले घरों में जब बिजली कनेक्शन पहुंचेगा तभी उनका भाग्य चमकेग, तभी उनके लिए सौभाग्य होगा.”