नई दिली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात का दौरा करने वाले हैं और ऐसा माना जा रहा है कि यहाँ वो कई लोकलुभावन घोषणाओं का एलान कर सकते हैं. विपक्षी नेताओं ने पहले ही इस मामले में चुनाव आयोग को घेर रखा है कि आख़िर हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ गुजरात चुनाव की तारीख़ क्यूँ नहीं घोषित की गयी. असल में अगर गुजरात चुनाव की घोषणा पहले हो गयी होती तो प्रधानमंत्री का ये दौरा चुनावी दौरा माना जाता.
इस मामले में जहां कांग्रेस चुनाव आयोग के दफ़्तर के बाहर दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है वहीँ मोदी के इस दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कटाक्ष भी किया है.
राहुल गाँधी ने आज एक अंग्रेज़ी न्यूज़-वेबसाइट की ख़बर को साझा करते हुए कहा,”मौसम का हाल:चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश”
पिछले दिनों देखा गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात चुनाव की कमान पूरी तरह से अपने कन्धों पर ले ली है. उनके तेवर भी इस बार बिलकुल अलग नज़र आ रहे हैं. उनके अंदाज़ और तेवरों से भाजपा नेता चिंतित हैं. उन्हें लगता है कि जिस तरह से भाजपा कटाक्ष करती थी उसी तरह से राहुल कटाक्ष कर रहे हैं और उनका तरीक़ा भाजपा से भी ज़्यादा प्रभावशाली नज़र आ रहा है.
चुनाव से पहले भाजपा के लिए मुसीबतें भी कम नहीं हैं. नोटबंदी और GST को लेकर ग़ुस्सा पब्लिक में महसूस किया जा सकता है और साथ ही दलितों, पाटीदारों की नाराज़गी छुपी हुई नहीं है. एक ओर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भाजपा तरजीह ना देने की बात करती है लेकिन उन्हें मनाने की कोशिशें भी होती रहती हैं. अब किस बात का असर कितना होगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा.