नई दिल्ली: जदयू के वरिष्ट नेता शरद यादव पूरी तरह से बग़ावत के मूड में हैं|अपने 21 सहयोगियों को पार्टी से बाहर करने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी,”जनता और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं। अभी तो मैंने एक ही राज्य के तीन जिलों का दौरा किया तो 21 लोगों को उन्हें निकालना पड़ा है। आगे सभी राज्यों का दौरा करुंगा। गिनते-गिनते और निकालते-निकालते उनकी ऊंगलियां थक जाएगी। देश में सबसे ज्यादा बिहार की जनता ने विश्वास और धरोहर सौंपी थी उसे तोड़ने का काम किया गया है।”
https://www.facebook.com/sharadyadavforindia/posts/883904945098066
उन्हें ये बिलकुल गंवारा नहीं हुआ है कि नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन कर लिया है| नाराज़गी इस बात को लेकर ज़्यादा है कि महागठबंधन की आराम से चल रही सरकार से अलग हो कर नीतीश ने नयी सरकार बनायी है|
शरद यादव की बग़ावत के बाद उनकी विपक्ष के नेताओं के साथ बातचीत जारी है| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार के रोज़ उनसे टेलीफोन पे बात की| इसके बाद अहमद पटेल ने उनसे मुलाक़ात की|
अब जबकि नीतीश ने यादव के 21 सहयोगियों पर कार्यवाही कर दी है तो अब साफ़ है कि शरद यादव को या तो पार्टी से निकाला जाएगा या वो इस्तीफ़ा देंगे| हालाँकि यादव चाहते हैं कि उनको निकाला जाए जबकि पार्टी चाहती है वो इस्तीफ़ा दें|