नई दिल्ली: जदयू ने बिहार में भाजपा से हाथ मिला तो लिया है लेकिन पार्टी के अन्दर जो खींचतान इसके बाद शुरू हुई है उसे जानकार पार्टी के लिए अच्छा नहीं बता रहे हैं. जदयू के वरिष्ट नेता शरद यादव भाजपा के साथ जाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फ़ैसले से नाराज़ हैं और विपक्षी नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं.
इस बीच उन्होंने आज नीतीश कुमार के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता पर कहा कि किसी और के बयान पर मुझे कोई कमेंट नहीं करना.
गौरतलब है कि राजद और कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा के साथ गठबंधन कर लेने वाले नीतीश कुमार ने कल एक प्रेस कांफ्रेंस की तो अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को कोई हरा नहीं सकता.बार बार वो यक़ीन दिलाते रहे कि उन्होंने गठबंधन धर्म को निभाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ़ से प्रस्ताव् आया तो उन्होंने उसे अपना लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजश्वी यादव से उन्होंने सफ़ाई मांगी थी जो उन्होंने नहीं दी.