मुंबई: जनता दल(यूनाइटेड) के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA से हाथ मिला लेने के बाद NDA की सहयोगी शिवसेना ने सवाल खड़े किये हैं. शिवसेना के मुखपत्र सामना में ये कहा गया है कि अमित शाह कहते थे कि नीतीश कुमार अगर जीतेंगे तो पाकिस्तान में जश्न मानेगा तो क्या अब पाकिस्तान में जश्न मन रहा है?
सामना के एडिटोरियल में कहा गया है कि नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नॉन-सेक्युलर बताया था और कहा था कि भाजपा आरएसएस की आइडियोलॉजी पर काम करती है. इसमें कहा गया है कि नीतीश इशरत के समर्थक हैं और भाजपा विरोधी.