पटना: बिहार विधानसभा में कल तेजश्वी यादव के भाषण की चर्चा पूरे भारत में है. उनके धारदार भाषण से उनकी पार्टी राजद के लोग जहां फूले नहीं समा रहे वहीँ भाजपा और जदयू के लोग भी दबी ज़बान में ये मान रहे हैं कि तेजश्वी ने ख़ुद को नेता साबित किया है.
तेजश्वी के उभरने से बिहार विधानसभा में विशवास मत जीतने के बावजूद भी जदयू तबक़े में वो ख़ुशी नहीं है. इसी बीच जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजश्वी यादव पर टिपण्णी की. उन्होंने कहा,”तेजस्वी अभी अपना चेहरा बचायें,राजनीति में चेहरा महत्वपूर्ण होता है”
इस पर तेजश्वी ने उन्हें ट्विटर के ज़रिये जवाब दिया है. उन्होंने साफ़ कहा है कि नीरज अपनी नसीहत अपने पास रखें.
तेजश्वी ने कहा,”अपनी नसीहत और चेहरा अपने पास रखे।मत भूलों ये चेहरा जब अकेला लड़ता है तो दहाई के अंकों में भी सीट नहीं आती।4 साल में 4 सरकार ही आपका चेहरा है”