श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी “टॉयलेट एक प्रेम कथा” रिलीज़ हो गयी है| इस फ़िल्म को दिए गए रिव्यु में इसे ठीक ठाक से लेकर अच्छे तक होने की बात कही गयी है| फ़िल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की अदाकारी की तारीफ़ की गयी है|
अक्षय कुमार के पिता का रोल करने वाले सुधीर पांडे की भी तारीफ़ की जा रही है| समीक्षकों के मुताबिक़ फ़िल्म इंटरवल तक ज़्यादा अच्छी है लेकिन बाद में ये सन्देश देने की अत्यधिक कोशिश में फँस जाती है|
कुछ समीक्षकों के मुताबिक़ इंटरवल के बाद फ़िल्म सरकारी स्कीमों के प्रचार में लग जाती है जिसकी वजह से फ़िल्म सरकारी ज़्यादा और मसाला कम लगती है| अनुपम खेर ने भी फ़िल्म में अपना किरदार बखूबी निभाया है|
आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में फ़िल्म के पहले हाफ की तारीफ़ की|