उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उनके देश के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि नार्थ कोरिया के पास अब पूरे अधिकार हैं कि वह अमरीकी बोम्बेर्स को मार गिराए.
उन्होंने कहा कि सिर्फ़ वही US बोम्बेर्स नहीं जो नार्थ कोरिया के स्पेस में हैं बल्कि ये उन US बोम्बेर्स पर भी लागू होगा जो नार्थ कोरिया के एयरस्पेस में नहीं होंगे.
हो ने पत्रकारों से कहा कि अमरीका ये याद रखे कि उसने युद्ध की घोषणा की है.
संयुक्त राष्ट्र की 72वीं आम सभा में अपना पक्ष रखते हुए नार्थ कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तीख़ी आलोचना की थी. हो ने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा नार्थ कोरिया को लगातार दी जा रही चेतावनी पर कहा कि उन्हें बेसिक कॉमन नॉलेज की कमी है.
उन्होंने ट्रम्प के उस बयान जिसमें उन्होंने नार्थ कोरिया को नेस्तनाबूद करने की बात कही थी को उन्हें आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि ट्रम्प को शायद पता नहीं कि उनके मूंह से क्या निकल गया है. हो ने चेतावनी दी कि ट्रम्प को वो बताएँगे कि उन्होंने क्या ग़लती की है.