वेनेज़ुएला: अमरीका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मोदुरो ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जमकर जुबानी हमला बोला. वेनेज़ुएला जो कि अभी गंभीर वित्तीय परेशानी से जूझ रहा है और इस पर संयुक्त राज्य अमरीका, स्पेन, कनाडा और अर्जेंटीना समेत कई देश ये आरोप लगा रहे हैं कि यहाँ लोकतंत्र के ख़ात्मे की कोशिश की जा रही है.
लगातार हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 120 से भी अधिक लोग मारे गए हैं. इतवार को हुए चुनाव में मोदुरो ने जीत हासिल की है जिसके बाद उन्हें अप्रत्याशित शक्तियां मिल गयी हैं.
मोदुरो ने डोनाल्ड ट्रम्प का मज़ाक़ उड़ाते हुए कहा कि मैं अमरीका से कोई आदेश नहीं लेता.. अपने प्रतिबन्ध जारी रखिये डोनाल्ड ट्रम्प.